
झांसी में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत.
परिवार में मचा हड़कंप।
झांसी।खबर झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा से है। जहां पर खेत में पानी लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से मां के साथ दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। ओर अचेत अवस्था में तीनों को बंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।।जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।।मृतकों में काशीराम कुशवाहा (55yr) हरकुंवर कुशवाहा (75 yr) नरेंद्र कुशवाहा भज्जू (34 yr) सामिल है बताया गया है कि खेत में पानी लगाने के दौरान एक भाई करंट की चपेट में आ गया। जिसे बचाने के लिए दूसरा भाई पहुंचा। तो वह भी करंट की चपेट में आ गया।।दोनो को तार में चिपका देख मां भी बचाने पहुंची।। तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। जिसके चलते तीनों की उक्त घटना में दर्दनाक मौत हो गई।।वही घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने तीनों के शवो को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। उक्त घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया। वही एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत से हर कोई स्तब्ध है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।