झांसी दिनांक 15 फरवरी 2025
———————————-
शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण से जन शिकायतों में आई कमीं: मण्डलायुक्त
मण्डलायुक्त एंव डीआईजी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में सुनी जन शिकायतें, खतौनी सम्बन्धी 02 जन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण
———————————-
झांसी। मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी ने तहसील झांसी सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष जन शिकायतो के समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि कृषकों एवं अन्य फरियादियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार द्वारा विकासकारी योजनाओं एवं नीतियों के माध्यम से निरंतर नये-नये प्रयास किये जा रहे है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा जारी नियमों का भलीभांति जानकारी रखते हुये लाभार्थियोें को सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलायें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में निरंतर शिकायतों की सुनवाई करने के उपरान्त शिकायतकर्ताओं की संख्या में बहुत कमीं आयी है। आज के तहसील दिवस में प्राप्त आवेदनों में अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग सम्बन्धित थी, जिसमें अवैध कब्जें एवं बैनामें की शिकायतें सम्मिलित है। इसके साथ ही दो प्रकरणों में सम्बन्धित अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर शिकायत के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही बीडा के अन्तर्गत बैनामा सम्बन्धी एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसको निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 02 शिकायतें खतौनी सम्बन्धी प्राप्त हुई जिनका निस्तारण मौके पर किया गया, इसके अतिरिक्त 01 शिकायत कृषि विभाग से सम्बन्धित प्राप्त हुई जिसमें सरकार द्वारा संचालित तार-पाड योजना के अन्तर्गत निस्तारण हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया।
समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर देवयानी, तहसीलदार सदर ललित पाण्डेय, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
——————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।