महाकुंभ गई महिला के घर चोरी, नकदी व गहने लेकर फरार हुए चोर
नौतनवां/महराजगंज – कस्बे के महेंद्र नगर में चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी फूलमती देवी 28 जनवरी को अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ गई थीं। शुक्रवार को जब वह घर लौटीं, तो अंदर का नजारा देख दंग रह गईं। आलमारी और बक्सा खुले पड़े थे, और पूरे घर में सामान बिखरा हुआ था। फूलमती देवी ने बताया कि चोर छह जोड़ी चांदी की पायल, कई बिछिया और करीब 12 हजार रुपये नकद सहित कई घरेलू सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।