रक्सा में बच्चों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली दिलाई गई शपथ
झांसी।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतिम पड़ाव में संभागीय परिवहन विभाग एवं नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्भुज गुप्ता मेमोरियल विलेज कॉन्वेंट जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर रक्सा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति हाथों में तख्तियां लेकर व नारे लगाकर जागरुक किया, रैली का शुभारंभ झांसी के रक्सा टोल प्लाजा से मुख्य अतिथि ए आर टी ओ एसके अग्रवाल टोल मैनेजर पवन शर्मा, सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा रक्सा थाना से एस आई दिव्या सिंह, ट्रैफिक चीफ वार्डन प्रगति शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया ,इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी व बच्चों से प्रश्न भी पूछे साथ ही छात्र-छात्राओं व टोल कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाई तत्पश्चात टोल मैनेजर पवन शर्मा व कार्यक्रम संयोजक ट्रैफिक.चीफ वार्डन प्रगति शर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद व्यक्त किया गया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हरिमोहन गुप्ता ,प्रधानाचार्य अरविंद कुमार झा ,अध्यापक संतोष कुमार खरे ,राम प्रसाद राजपूत ,टोल से सेफ्टी मैनेजर अश्विनी शर्मा ,कॉरिडोर मैनेजर नीतीश बहुगुणा, संदीप बधाना तथा बड़ी संख्या में टोल पर कार्यरत सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रगति शर्मा व आभार अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ टोल मैनेजर पवन शर्मा ने व्यक्त किया ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।