झाँसी दिनांक 29 जनवरी 2025
————————————-
गणतंत्र दिवस पर मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड जोन ने वर्ष 2024-25 उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित
वानिकी कार्य एवं वन्य जीव सुरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुश्री पूजा कुशवाहा वनरक्षक को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना
बबीना रेंज के श्री कौशलेन्द्र सिंह तोमर एंव मोंठ रेंज के श्री जयराम वनदरोगा भी हुए सम्मानित
मुख्य वन संरक्षक श्री एच0बी0 गिरीश ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को आने वाले बृहद वृक्षारोपण अभियान में बेहतर कार्य करने की दी नसीहत
झांसी।जनपद में प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एच0 बी0 गिरीश (आई0एफ0एस0) मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड ज़ोन झाँसी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए जनपद सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड जोन ने अपने उद्बोधन में वर्ष 2024-25 में किए गए वृक्षारोपण
पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आप सभी के प्रयास से बुन्देलखंड में वन क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। इसका सीधा असर क्षेत्र के पर्यावरण पर हुआ, इसके अतिरिक्त क्षेत्र में वन जीव की भी संख्या बड़ी है। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को इसी तरह संवेदनशील होकर कार्य करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में श्री एच0बी0 गिरीश मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड जोन झाँसी ने वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने पर झाँसी रेंज की वनरक्षक सुश्री पूजा कुशवाहा द्वारा अपनी तैनाती क्षेत्र में रोड साइड वृक्षारोपण पी0ए0सी0 से बल्लमपुर रोड एच0डी0पी0ई0 आयरन सपोर्ट ट्रीगार्ड एवं आर0सी0सी0 ट्रीगार्ड में वृक्षारोपण कार्य प्रभारी के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करनें, झांसी वन प्रभाग के प्रत्येक विशिष्ट कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुये सक्रिय सहभागिता करने के साथ जो भी वानिकी कार्य सौंपे गये हैं, उनको तत्परता एवं पूर्ण लग्न से सम्पादित करने पर प्रशस्ति पत्र देते हुए किया सम्मानित।
मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखंड जोन झाँसी ने बबिना रेंज के वनदरोगा कौशलेन्द्र सिंह तोमर तकनीकी का उपयोग करते हुये वानिकी कार्यों को बड़ी कुशलता से सम्पादित करने,सेक्शन अधिकारी होते हुये भी पूरे रेंज के अभिलेखों का रखरखाव एवं अभिलेखीय करण उत्कृष्ट श्रेणी का करने पर एवं
झांसी वन प्रभाग के प्रत्येक विशिष्ट कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता करने के अतिरिक्त प्रवर्तन की कार्यवाही में सदैव सराहनीय योगदान करते हुए सूचना तंत्र भी विकसित किया है। आप को उक्त करने पर प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान की इस कड़ी में मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड जोन झाँसी ने कार्यक्रम में मोंठ रेंज के वनदरोगा श्री जयराम को शक्ति वन-2023 व आयुष वन-2023 में अतिक्रमण हटवाते हुए उत्कृष्ट श्रेणी का रोपण कार्य करवाने,मातृ वन-2024 की स्थापना में विशेष सहयोग करने,मोंठ रेंज प्रवर्तन कार्यवाही में पूरे प्रभाग में उत्कृष्ट कार्य करने एंव मोंठ रेंज की टीम में रहते हुये प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करने साथ ही विगत वर्ष जुर्माना जब्ती मद की प्राप्ति रू0 7.10 लाख जो वर्ष 2024-25 में माह दिसम्बर 2024 तक 50.89 लाख है, जिसमें मोंठ रेंज में 20.50 लाख जब्त करने अतिरिक्त उनके द्वारा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सीमा पर सघन गश्तीकरण करते हुये अपराध नियंत्रण करना व अवैध कटान रोकने में सराहनीय प्रयास कर अन्तर्राज्जीय सूचना तंत्र भी विकसित करने पर प्रमाणपत्र देते हुए सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वनसंरक्षक बुन्देलखण्ड ज़ोन एच0बी0 गिरीश उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित हुए अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी आने वाले बृहद वृक्षारोपण अभियान में बेहतर से बेहतरीन कार्य करने सलाह दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी जे0बी0 शेंण्डे ने मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड ज़ोन का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा उपस्थित परिजनों के प्रति आभार विनोद कुमार उपप्रभागीय वनाधिकारी ने किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आई0एफ0एस0 पृथ्वीराज केएसबी,श्री अमित शर्मा वन दरोगा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं परिजन उपस्थित रहे।
———————————-‐——–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।