झांसी महानगर:महाकुम्भ मेला के दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों/यात्रियों से जी आर पी/आर पी एफ की विशेष अपील

महाकुम्भ मेला के दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों/यात्रियों से विशेष अपील

झांसी। वर्तमान समय में महाकुम्भ मेला 2025 के दृष्टिगत बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों/यात्रियों द्वारा ट्रेनों के माध्यम से आवागमन किया जा रहा है जिस कारण के रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ हो रही है । प्रायः देखने में आ रहा है कि कतिपय अराजकतत्वों द्वारा ट्रेनों व स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ / ट्रेनों की खिड़की/दरवाजों का सीसा तोड़ने की घटनाएं कारित की जा रही हैं , ऐसी घटनाएं कारित करने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है ।

जी आर पी द्वारा सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों/यात्रियों से अपील है कि महाकुम्भ मेला प्रयागराज हेतु रेलवे विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है । आप सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों/यात्रियों की सुरक्षार्थ एवं सुविधा हेतु रेलवे विभाग/शासन/प्रशासन द्वारा बनायी गयी व्यवस्था में सहयोग करें, श्रद्धाभाव से अन्य यात्रियों के सहयोग/सुविधा के लिये ट्रेन के डिब्बों/कोच के दरवाजे अन्दर से बन्द/लॉक न करें एवं अराजकतत्वों द्वारा तोड़-फोड़/अव्यवस्था उत्पन्न करने आदि किसी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल रेलवे विभाग/पुलिस विभाग/ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दें । मेला स्पेशल ट्रेनों/अन्य ट्रेनों में यात्रा के दौरान संयम रखते हुए व्यवस्था बनाये रखें एवं पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share