दिनाँक 22/01/2025 दिन बुधवार को राजधानी मार्ग सब्जी मण्डी शुक्लागंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पण्डित जनेश्वर मिश्र ( छोटे लोहिया ) जी की पुण्यतिथि पर पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने उनकी तस्वीर पर माल्याणपर कर पुष्पांजलि अर्पित की ।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने कहा की पण्डित जनेश्वर मिश्र जी का एक नारा रहता था की कुछ लोग पद चिन्ह बना जाते हैं और कुछ लोग पद चिन्हों पर चलते हैं और इसी नारे को चरितार्थ करते हुये उन्होने अपना पूरा जीवन समाजवाद के नाम न्योछावर किया, समाज मे फैली हुयी कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होने संघर्ष के तट पर अपना जनेऊ तोड़ते हुये ये नारा दिया था की जात पात तोड़ो – आपस मे भाई भाई जोड़ो । हमारे नेता अदरणीय अखिलेश यादव को समाजवादी नेता नेता के रूप मे स्थापित करने का काम किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह यादव ने कहा की जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि पर हम सब उनको नमन करते हैं और संकल्प लेते हैं की आपने जिस इरादे और भरोसे के साथ समाजवाद की परिकल्पना को स्थापित किया था, हमारे नेता अदरणीय अखिलेश यादव को राजनीतिक रूप से पहचान देने का कार्य किया था, हम मरते दम तक समाजवादी लोग संघर्ष करके अपने नेता अखिलेश यादव जी के परचम को मजबूत करेंगे और उनकी ताकत को बढ़ाने का काम करेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में पूर्व नगर अध्यक्ष उमालाल यादव, राजन कनौजिया, रोहित साहू, लाली यादव, मिन्टू निषाद, रंजीत, विक्रम भदौरिया, मोहम्मद आजम, सूरज सम्राट, दिलीप बाजपेयी, शंकर झा, आशा अग्रवाल, अब्दुल हसन, शहजादे, फरहान अहमद, अनिल गिहार, सर्वेश कुमार, अनिल बटलर, अनिल निषाद, विशाल भारती, सुरेश गौतम, राहुल यादव, अमित यादव, अनूप साहू, पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।

Share