स्व मुलायम सिंह यादव जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
झांसी! आज समाजवादी यूथ फ्रंटल झांसी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को शिकायती पत्र सोपा दो दिन पूर्व मैं महंत राजू दास हनुमानगढ़ी अयोध्या द्वारा परम विभूषण सम्मानित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी को सोशल मीडिया हैंडल पर बहुत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जिससे पीड़ित वंचित शोषित वर्ग की भावनाओं को आहत हुई है किसी संत की भाषा यह नहीं हो सकती संतवाणी हमेशा से संपूर्ण विश्व के कल्याण की होती है यह भाषा धार्मिक द्वेष और उन्माद भड़काने वाली भाषा है महंत राजू दास पूर्व में ही राजनीतिक महात्बाकांक्षाओं के कारण बयान देते रहे हैं निवेदन है कि भगवा वस्त्र में छिपे इस प्रकार की आपराधिक मानसिकता के व्यक्ति का आपराधिक इतिहास भी पता किया जाए और जांच कर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए . जिससे भविष्य में इस प्रकार की आमर्यादित भाषा का इस्तेमाल न कर सके व देश व प्रदेश में सौहार्द बना रहे.
अगर 2 दिन के अंदर महंत राजू दास पर कार्यवाही नही हुई तो मजबूरन हम समाजवादियो को आंदोलन के लिय बाध्य होना पड़ेगा. जिसका संपूर्ण दायित्व जिला प्रशासन का होगा।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।