झांसी महानगर:कड़कड़ाती ठंड में महिलाओं व बुजुर्गो को मिला कम्बल

कड़कड़ाती ठंड में महिलाओं व बुजुर्गो को मिला कम्बल

आज अटल विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज द्वारा महिला चिकित्सालय में असहाय एवं लाचार मरीजों एवं बुजुर्ग वार्ड में भर्ती वृद्ध मरीजों को कम्बल वितरण किया एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ चिकित्सालय में उपस्थित डॉक्टर एवं स्टाफ ने सराहनीय सहयोग किया । विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मरीजों के हाल चाल को जाना व उनकी सहानुभूति पूर्वक सेवा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय समिति के चेयरमेन एड. श्री कैलाश नारायण ड्योढिया ने कहा कि भीषण सर्दी के इस मौसम में हमें गरीबों, लाचार एवं असहाय लोगो की भरसक मदद एवं सेवा करनी चाहिए व उनके प्रति सेवा भाव रखना चाहिए क्योंकि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।
तथा विद्यालय के डायरेक्ट श्री श्रेयश ड्योढिया ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है के साथ इस कार्य हेतु पूर्ण सहयोग दिया एवं इस प्रकार के सेवार्थ कार्य के लिए सभी का मनोबल बढ़ाया व उत्साहित किया तथा चिकित्सालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवराम झा अमितप्रिय नामदेव सुशील कुमार श्रीवास्तव
कपिल झा
दीपाली झा , रामशंकर शर्मा,प्रदीप गंगेले राहुल कुशवाहा सफकत खान पुष्पेंद्र वर्मा प्रिया रजक
हर्षित वैद्य हर्ष मालवीय राघवेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share