45 लाभार्थियों में स्वामित्व कार्ड वितरित,हुआ लाईव प्रसारण।
नौतनवां/महराजगज(): शनिवार को नौतनवा तहसील सभागार में प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के साथ दो ग्राम सभाओं के 45 लाभार्थियों को एसडीएम नवीन प्रसाद की अध्यक्षता में कैथवलिया उर्फ बरगदही तथा सुकरौली उर्फ अरघा के 45 लाभार्थियों में स्वामित्व कार्ड का वितरित किया गया। 18 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के साथ स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों की स्वामित्व कार्ड वितरण किया गया। इसी क्रम में नौतनवा तहसील में स्थित सभागार में दो ग्राम सभाओं के 45 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया।गांव में घरों के मलिकान हक का कोई वैध दस्तावेज नहीं था।जो अब घरौनी के नाम पर वैध दस्तावेज माना जाएगा। इस दौरान तहसीलदार कर्ण सिंह ने बताया कि काफी दिनों से घर बना कर रह रहे लोगों को कब्जे के आधार पर स्वामित्व कार्ड(घरौनी) वितरण किया गया है। जिससे लोगों को अनावश्यक के मुकदमों से राहत मिलेगी।और वह आबादी की भूमि पर लोन भी ले सकेंगे। इस दौरान नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी,रामकिशुन,रामकृपाल, दयाराम, दयानन्द, नारायन, विक्रम, जनार्दन, सोनमती, मांगरी,बरसाती, वीरबहादुर आदि उपस्थित रहे।