झांसी महानगर:अब महिलाओं बच्चों कमजोरों व गरीब वर्गों के लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सहायता का अधिकार मिलेगा

झांसी दिनांक 09 जनवरी 2025
——————
महिलाओं बच्चों कमजोरों व गरीब वर्गों के लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सहायता का अधिकार मिलेगा

विकासखंड बामौर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ
——————

झांसी।आज विकासखंड बामौर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीजे श्री शरद कुमार चौधरी ने महिलाओं बच्चों कमजोरों व गरीब वर्गों के लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सहायता का अधिकार प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर एडीजे श्री शरद कुमार चौधरी द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं को निचले पायदान तक ले जाने के लिए जो भी विधिक सहायता विधिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर आवास, मनरेगा, पेंशन, किसान सम्मान निधि, अंतोदय कार्ड धारक, आयुष्मान कार्ड धारक आदि लाभार्थियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु ग्राम प्रधान सचिव एवं लाभार्थियों से अपील की गयी।
खंड विकास अधिकारी बमौर गौरव कुमार द्वारा शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के लाभार्थियों पहुंचने का विश्वास दिलाया है।
विधिक साक्षरता शिविर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत,सहायक विकास अधिकारी कृषि, खंड शिक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, बाल परियोजना अधिकारी, एसडीओ विद्युत, थानाध्यक्ष एरच आदि उपस्थित रहे।
————-
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Share