ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक पर फर्जीवाड़े का आरोप।
नौतनवां/महराजगंज:तहसील नौतनवा के ग्राम सभा दुर्गापुर निवासी सुनील पुत्र मुकुन्ती ने थाने में तहरीर देकर ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुनील ने दावा किया है कि दोनों ने मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी लगाकर उनके बीमार पिता के खाते में आए पैसे को निकाल लिया। यह मामला तब उजागर हुआ जब सुनील ने बैंक खाते की जांच की,सुनील का कहना है कि उनके पिता पिछले कई महीनों से बीमार हैं और काम करने में असमर्थ हैं। बावजूद इसके, ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक ने मनरेगा में उनके नाम से फर्जी उपस्थिति दर्ज की और उनके आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल लिए। बैंक खाता जांच करने पर पता चल की खाते में पैसा नहीं है। जिसकी पूछताछ करने पर उपरोक्त लोग गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। और थाने में हमारे ही विरोध में एक प्रार्थना पत्र दे दिये। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।