पूर्व केंद्रीयमंत्री प्रदीप जैन आदित्य बनाए गये वरिष्ठ पर्यवेक्षकभाजपा कुशासन के खिलाफ 18 को कांग्रेस करेंगी विधान सभा का घेराव : नीलांशु चतुर्वेदी
पूर्व केंद्रीयमंत्री प्रदीप जैन आदित्य बनाए गये वरिष्ठ पर्यवेक्षक
झांसी!आज सर्किट हाउस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने 18 दिसंबर को कांग्रेस के विधान सभा घेराव को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया उन्होने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि- त्राहि कर रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिये सिर्फ धार्मिक तुष्टीकरण की नीति अपना रही है। सरकार की जन विरोधी नीतियों बिजली कम्पनियों के निजीकरण, प्रदेश के किसानों , युवाओं की समस्याओं, प्रदेश की बदहाल स्वास्थ सेवाएं एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था, झांसी मेडीकल कॉलेज में हुये अग्निकांड एवं झांसी नगर निगम में स्मार्ट सिटी में हुये 300 करोड़ के घोटाला तथा अन्य जनहित से जुडे मुद्दों को लेकर विधान सभा का घेराव किया जायेगा। जिसमें बुंदेलखण्ड- कानपुर जोन से भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे इसके लिये जनपदवार वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। झांसी जनपद का पर्यवेक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को बनाया गया है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।