झांसी दिनांक 14 दिसम्बर 2024
——————
पेंशनर्स दिवस का आयोजन नवीन कलैक्ट्रेट सभागार झॉसी में 17 दिसम्बर को
——————
झांसी : मुख्य कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हेतु प्रति वर्ष 17 दिसम्बर 2024 को पेंशनर्स दिवस पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में आयोजित किये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया हैं। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी महोदय, झॉसी के आदेशानुसार दिनांक-17 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से नवीन कलैक्ट्रेट सभागार झॉसी में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पेंशनर्स के साथ-साथ सभी सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को भी उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे ।
————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।