झाॅसी दिनांक 13 दिसम्बर 2024
————————————–
33 ईकाइयों को जारी हुए नोटिस , एन0ओ0सी0 के लिए नहीं की शर्तें पूर्ण
अटल भूजल योजना में विकासखण्ड मऊरानीपुर/बबीना में होंगे जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य
विभागवार वित्तीय वर्ष 2024- 25 में प्रस्तावित कार्ययोजनाओं की हुई समीक्षा,कृषि विभाग,वन विभाग, पंचायती राज विभाग सहित उद्यान विभाग को प्रदर्शन सुधारने के दिए निर्देश
भूगर्भ जल की सुरक्षा व नियंत्रण करने के लिए अधिकारी ठोस कदम उठाना सुनिश्चित करें :- जिलाधिकारी
भूगर्भ जल घरेलू,कृषि व उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण, जल स्रोत खाद्य और जीविका का आधार
एक एक बूंद का संरक्षण है महत्वपूर्ण,जिससे उसका उपयोग अनेक कार्यों में किया जा सके
प्राकृतिक रूप से भूगर्भ जल स्तर को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने के निर्देश
झांसी।जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आज कलैक्ट्रेट स्थित चैम्बर में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद एवम् अटल भूजल योजना की बैठक आहूत की गयी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल की सुरक्षा व नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने होंगे क्योंकि भूगर्भ जल स्तर में आई गिरावट से स्थिति भयावह हो सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में जल के स्रोतों में कमी आ गई है, भूगर्भ जल घरेलू,कृषि व उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण है,जल स्रोत ही खाद्य और जीविका का आधार है क्योंकि जल प्रकृति का स्रोत है और भूमि में वनस्पति इत्यादि उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि बारिश का जल खास तौर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा कर एकत्र किया जाए जिससे उसका उपयोग अनेक कार्यों में किया जा सके। प्राकृतिक रूप से जल के स्तर को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और अति जल दोहन रोका जाए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने भूगर्भ जल प्रबंधन और विनियमन समीक्षा करते हुए 33 औद्योगिक इकाइयों को राज्य भूगर्भ जल अधिनियम के तहत नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए, उक्त सभी इकाइयों ने एनओसी निर्गत करने हेतु जो शर्तें लगाई गई थीं, उन्हें पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य भूगर्भ जल अधिनियम के तहत औद्योगिक इकाइयों को पंजीकरण कराया अनिवार्य है इसके लिए विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऐसी इकाइयां जो भूगर्भ जल का दोहन कम करती हैं उन्हें अनापत्ति नहीं लेनी होगी परंतु पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को तत्काल पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अटल भूजल योजना अंतर्गत जानकारी देते हुए सहायक भू भौतिकवेद श्री मनीष कन्नौजिया ने बताया कि जनपद में बबीना एंव मऊरानीपुर विकास खण्ड योजना अंतर्गत चयन किया गया है जिसमें विकास खण्ड मऊरानीपुर/बबीना के चिह्नित ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग, लघु सिंचाई विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं वन विभाग द्वारा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्यों को किया जाना है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व वरूण कुमार पाण्डेय, सीईओ श्री अभिषेक आनन्द, सहायक अभियंता लघु सिंचाई महेश वधानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।