स्मार्ट सिटी में हुए घोटाले पर आंदोलन करेगी आम आदमी पार्टी।
झांसी। आम आदमी पार्टी की एक आवश्यक बैठक आज शिवाजीनगर स्थित जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें स्मार्ट सिटी झांसी में हुए घोटाले एवं बुंदेलखंड राज्य के मुद्दे पर चर्चा की गई।
प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि हमारी जानकारी में स्मार्ट सिटी की जब योजना बनती है तो पानी की लाइन, मोबाइल की लाइन बिजली की लाइन आदि सभी तरह की योजना एक साथ बनती है जिससे बार बार सड़क न खोदनी पड़े लेकिन हम देखते हैं आए दिन किसी न किसी कारण सड़क और फुटपाथ तोड़ दिए जाते हैं और बार बार तोड़ने बनाने का खेल चलता रहता है।
जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि सुंदरीकरण के लिए महानगर के प्रमुख मार्गों पर करोड़ों रुपए की लाइट लगाई गई हैं, जिन कंपनियों को ठेका दिया गया उनका काम नई लाइट लगाने के साथ साथ उसका रख रखाव करना भी होता है लेकिन जगह जगह लाइट बंद पड़ी रहती हैं और कोई रख रखाव नहीं किया जाता।
महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा ने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जो जिले वास्तविक रूप से बुंदेली परंपरा से जुड़े रहे हैं चाहे वे उत्तर प्रदेश में आते हों या मध्य प्रदेश में, उनको मिलाकर ही बुंदेलखंड राज्य बनाया जाना चाहिए, पारंपरिक रूप से बुंदेलखंड का हिस्सा न रहे जिलों को प्रस्तावित बुंदेलखंड राज्य में शामिल करने की आवश्यकता नहीं है।
अन्य वक्ताओं में एडवोकेट बृजेंद्र रिछारिया, विष्णु सेन ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाहा, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, जिला कार्यकारिणी से विष्णु सेन, एडवोकेट बृजेंद्र रिछारिया एडवोकेट अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन पुत्तू सिंह कुशवाहा ने तथा आभार महिला जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा ने किया।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।