मानवाधिकार मीडिया कानपुर से संवाददाता जितेन्द्र त्रिपाठी की रिपोर्ट।
सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय की धर पकड़ जारी।
सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय अपराध व अपराधियों के लिए बने काल
इसी कड़ी में दबोचा गया एनबीडब्ल्यू संबधित अपराधी
गिरफ्तारी वारंट के बावजूद अभियुक्त खेल रहा था पुलिस से आंख मिचौली
पकड़ा गया अपराधी राकेश उर्फ मोहम्मद शरीफ उर्फ मोहम्मद शफीक है।
अपराधी राकेश को विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय
सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने उप निरीक्षक विनीत कुमार गौतम के संग किया यह सराहनीय कार्य।
सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय अपराध पूरी तरह रोकने के लिए प्रतिबद्ध।
कानपुर थाना सजेतीदबोचा गया एनबीडब्ल्यू संबधित अपराधी।
Share