अज्ञात ने वाहन का शीशा तोड़ा,पूर्व में भी घटित हुई घटनाएं।
नौतनवां/महराजगंज: कस्बे के राहुल नगर निवासी मोहम्मद अशरफ अंसारी ने अपने वाहन के साथ हो रही तोड़फोड़ के बारे में पुलिस को शिकायत दी है। अशरफ ने बताया कि,उनकी वैन को पहले भी दो बार निशाना बनाया गया था, और हाल ही में सोमवार की देर रात को घर के बाहर खड़ी कार का किसी अज्ञात ने फिर से ईंट मारकर वाहन का शीशा तोड़ दिया।पीड़ित का कहना है कि इस घटना से वह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। कि दोषी उनके या उनके परिवार के साथ भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिला है,जांच पड़ताल किया जा रही है।