दिनांक 20.10.2024 थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो चोरो को मय चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 19.10.2024 को श्री राजबहादुर सिंह पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम समदपुर भावा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव द्वारा थाना हसनगंज पर तहरीरी सूचना दी गई दिनांक 09.10.2024 को उसकी मोटर साइकिल नं0- UP32 EX 2612 को रात्रि में घर के बाहर से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0 247/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 20.10.2024 को उ0नि0 श्री थान सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा दो अभियुक्त 01.अवधेश पुत्र बाबुलाल नि0ग्राम सूरजखेड़ा थाना हसनगंज उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष 02. रामचन्द्र पुत्र मोहनलाल नि0ग्राम विशुन खेड़ा थाना हसनगंज उन्नाव उम्र करीब 49 वर्ष को चोरी की गई बाइक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.अवधेश पुत्र बाबुलाल नि0ग्राम सूरजखेड़ा थाना हसनगंज,उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष
2.रामचन्द्र पुत्र मोहनलाल नि0ग्राम विशुन खेड़ा थाना हसनगंज,उन्नाव उम्र करीब 49 वर्ष

बरामदगी का विवरण-एक चोरी की गई मोटर साइकिल नं0- UP32 EX 2612 बरामद

गिरफ्तारी करने वाल टीम-
उ0नि0 श्री थान सिंह थाना हसनगंज उन्नाव ।
हे0का0 शहीम खान थाना हसनगंज उन्नाव ।
का0 अंकित कुमार थाना हसनगंज उन्नाव ।

Share