दिनांक 17.10.2024 थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा अवैध पटाखों के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण-आज दिनांक 17.10.2024 को उ0नि0 श्री कृष्णकान्त सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त ताराबाबू पुत्र स्व0 मोहम्मद तलीफ उम्र करीब 32 वर्ष नि0 गौसपुरा जामा मस्जिद राजधानी मार्ग शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव के कब्जे से अवैध विस्फोटक पदार्थ के 14 डिब्बा- Magic Papar SHOT (पटाखा) 12 डिब्बा LE Pard king पटाखा 04 पैकेट बडे प्रति पैकेट 20 पीस कलर फुलझड़ी, 50 डिब्बा बड़ी फूलझडी, 10 डिब्बों में मेहताब, 3 डिब्बा विंग जवान पटाखा, 01 डिब्बा राउण्ड-चक्कर काप, अग्रवाल फुलझडी 03 डिब्बा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना गंगाघाट द्वारा मु0अ0सं0 440/2024 धारा 5/9ख विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

बरामदगी -14 डिब्बा- Magic Papar SHOT (पटाखा), 12 डिब्बा LE Pard king पटाखा, 04 पैकेट बडे प्रति पैकेट, 20 पीस कलर फुलझड़ी, 50 डिब्बा बड़ी फूलझडी, 10 डिब्बों में मेहताब, 3 डिब्बा विंग जवान पटाखा, 01 डिब्बा राउण्ड-चक्कर काप, अग्रवाल फुलझडी 03 डिब्बा

अभियुक्तगण का विवरण-
ताराबाबू पुत्र स्व0 मोहम्मद तलीफ उम्र करीब 32 वर्ष नि0 गौसपुरा जामा मस्जिद राजधानी मार्ग शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 कृष्णकान्त सिंह
2.का0 अम्बरीश कुमार
3.का0 इमरान खान
4.का0 नितिन चौधरी

Share