मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
मिशन शक्ति फेज-5,थाना सफीपुर जनपद उन्नाव।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी के कुशल पर्यवेक्षण में महिला सशक्तिकरण की जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में आज दिनांक 10.10.2024 को क्षेत्राधिकारी सफीपुर महोदया श्रीमती माया राय द्वारा प्रभारी निरीक्षक सफीपुर श्यामनारायण सिंह, म.का.निशा म.का.सोनिया म.का.आध्या म.का.राधिका थाना सफीपुर द्वारा थाना सफीपुर क्षेत्रान्तर्गत जीजीआईसी इंटर कालेज सफीपुर में महिला सशक्तिकरण हेतु रैली निकालकर शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी गई तथाविभिन्न टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर्स वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस सहायता नंबर 112, चाइल्डलाइन नंबर 1098 आदि के विषय मे जानकारी दी गयी तथा वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया के प्रयोग पर बरती जाने वाली सावधानीओ के संबंध में जानकारी दी गई।