मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बीघापुर पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण मे लिया गया।
संक्षिप्त विवरण-आज दिनांक 07.10.2024 को उ0नि0 हरिनिवास शर्मा मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना बीघापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/24 धारा 303(2)/317(2) BNS में वांछित अभियुक्तगण 1.सलीम पुत्र अली अहमद निवासी अमीरेपुरवा मोजाकमीर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 35 वर्ष 2. फिरोज खान पुत्र महमूद खान निवासी रहीमपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 30 वर्ष 3. सर्वेश कुमार दिवाकर पुत्र रमेश स्वरुप राजू निवासी ग्राम कटका थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 24 वर्ष को बारासगवर जाने वाली रोड पर उदल फौजी एकेडमी के पास ग्राम रुझई से गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस सरंक्षण में लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जें से एक अदद आरी, 06 अदद ब्लेट व एक बड़ा लोहा कटर व एक पाइप रिंच व एक तार कटर व 03 अदद इन्सूलेटर व 04 अदद नट बोल्ट मय चीनी मिट्टी इन्सूलेटर बरामद किये गये है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गई है तथा गिरफ्तार अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.सलीम पुत्र अली अहमद निवासी अमीरेपुरवा मोजाकमीर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 35 वर्ष
2.फिरोज खान पुत्र महमूद खान निवासी रहीमपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 30 वर्ष
3.सर्वेश कुमार दिवाकर पुत्र रमेश स्वरुप राजू निवासी ग्राम कटका थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 24 वर्ष
4.बाल अपचारी
बरामदगी का विवरणः-एक अदद आरी मय ब्लेट व 06 अदद ब्लेट व एक अदद बड़ा लोहा कटर व एक अदद पाइप रिंच व एक अदद तार कटर व 03 अदद इन्सूलेटर व 04 अदद नट बोल्ट मय चीनी मिट्टी इन्सूलेटर
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. व0उ0नि0 श्री हरिनिवास शर्मा थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
2. का0 प्रशांत सिंह थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
3. का0 आदित्य कुमार थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
4. का0 संदीप गुप्ता थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
5. का0 संजय यादव थाना बीघापुर जनपद उन्नाव