लोकप्रिय एवं कुशल नेतृत्व की धनी रही नीलम करवरिया (भाजपा)
==================
भाजपा चौक मंडल के द्वारा किया गया शोक सभा और कार्यकर्ताओं ने दी पूर्व विधायिका नीलम करवरिया को श्रद्धांजलि
====================
भारतीय जनता पार्टी चौक मंडल के द्वारा पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के निधन पर शोक सभा का आयोजन रामचंद्र वैश्य राम भवन पार्क किया गया
शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा एवं जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि पूर्व विधायिका स्वर्गीय श्रीमती नीलम करवरिया जी धर्मनिष्ठ ग्रहणी के साथ साथ एक लोकप्रिय एवं कुशल नेतृत्व की धनी नेता रही उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में मेजा विधानसभा में विकास के लिए 100% अपनी विधायक निधि का प्रयोग किया करके एक अनुपम उदाहरण पेश किया था और वे सदैव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनके सुख-दुख में खड़ी रहती थी उनका असमय जाना आज हर कार्यकर्ताओं को पीड़ा दे रहा है ऐसी पुण्य आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें
चौक मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष शिखा खन्ना ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नीलम करवरिया नारी शक्ति का प्रतीक थी उन्होंने विशुद्ध रूप राजनीति करके महिलाओं के लिए आदर्श रही
संचालन और मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने किया
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिखा खन्ना, गौरी शंकर वर्मा, राजेश केसरवानी, मधुसूदन निषाद, भरत केसरवानी, वैभव अग्रवाल, अवधेश कुमार हशमतउल्लाह, आदि उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की
Share