नेपाल भैरहवा मे भारतीय नागरिक मादक पदार्थ के साथ हुआ गिरफ्तार।
नेपाल भैरहवा मे भारतीय नागरिक मादक पदार्थ के साथ हुआ गिरफ्तार। गोरखपुर से सोनौली नेपाल बेलहिया से किया गया गिरफ्तार उक्त जानकारी प्राप्त अनुसार युवक गोरखपुर का रहने वाला है मुखबिर की सूचना अनुसार नेपाल पुलिस ने उसे धर दबोचा है युवक के पास से 174 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ मिला है एक चार पहिया वाहन up56ep2733 नंबर की गाड़ी भी बरामद की गई है युवक का नाम शिव गुप्ता बताया जा रहा है युवक गोरखपुर का रहने वाला है इसी बिना पर नेपाल पुलिस अग्रीम कार्यवाही करते हुए अनुसंधान कर मामले को अदालत को को सुपुर्द कर दिया गया है।