दिनांक 30.09.2024 थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव पुलिस मुठभेड़ में गोकशी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिनेश कुमार की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा गोकशी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण-दिनांक 26.09.2024 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा गोवंश का मांस बेचने के लिये गोवंश का वध कर देने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 686/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 बनाम अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । दिनांक 29.09.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0 निजाम पुत्र सगीर अहमद उम्र करीब 30 वर्ष नि0 15 पुरानी कोतवाली थाना कोतवाली सदर उन्नाव 2. समीर पुत्र मो0 हसीन अहमद उम्र करीब 19 वर्ष नि0 81/199 कसाईवाड़ा कुली बाजार थाना बादशाही नाका कानपुर नगर को गोकशी का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया । घटना में शामिल शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। विवेचना के क्रम में अभियुक्त महताब आलम कुरैशी व इमाद कुरैशी का नाम प्रकाश में आया था । आज दिनांक 30.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली द्वारा गठित दो टीमों द्वारा कानपुर लखनऊ हाइवे से पीडी नगर के रास्ते पर हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त महताब आलम कुरैशी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में घुटने से नीचे गोली लगी जिसे मौके से गिरफ्तार कर घायल अवस्था में जिला अस्पताल उन्नाव में उपचार कराया गया । मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का पुत्र इमाद कुरैशी मौके से फरार हो गया । अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग दिनांक 25/26.09.2024 की रात को भौर के समय अनवार नगर कादिर बाग की झाडियों में एक गाय को काटकर उसका मांस ई रिक्शा से उठा ले गये थे तथा उसके अवशेष वहीं छोड़ दिये थे । आज भी मैं और मेरा बेटा इमाद कुरैशी दोबारा घटना को अंजाम देने वाले थे । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
महताब आलम कुरैशी पुत्र पुत्र अब्दुल रहमान नि0 इकलाक नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष

बरामदगीः-एक अदद अदद देशी तमंचा .315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक एदद खोखा कारतूस .315 बोर एवं अपाचे गाड़ी सं0 UP78DF 7869 रंग सफेद (सीज अन्तर्गत धारा 207 MV Act), गोवंश के मांस के बिक्री के रुपये 2200/-

आपराधिक इतिहासः-
1—मु0अ0सं0 449/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
2—मु0अ0सं0 450/19 धारा 18/20 NDPS एक्ट थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
3—मु0अ0सं0 686/24 धारा 3/5/8 गोवध नि0अधि व 109 BNS एवं 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली उन्नाव

गिरफ्तारी करने वाली टीम
01. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र थाना कोतवाली सदर उन्नाव
02. उ0नि0 अंजनी सिंह चौकी प्रभारी अस्पताल थाना कोतवाली सदर उन्नाव
03. उ0नि0 राजेश कुमार दीक्षित चौकी प्रभारी किला थाना कोतवाली सदर उन्नाव
04. हे0का0 मसूद खान,
05. हे0का0 अरूण कुमार,
06. हे0का0 भाल चन्द्र,
07. हे0का0 प्रभाकर राय,
08. हे0का0 भइया लाल,
09. हे0का0 संजीव कुमार,
10. का0 सुनील चौहान,
11. का0 रणविजय यादव,
12. का0 अमित कुमार,
13. का0 फैजान,
14. का0 राजेश,
15. का0 विवेक

Share