मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बीघापुर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ मे दो शातिर लुटेरों को लूट के ₹13,500 व एक अदद मोबाइल व दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण-आज दिनांक 28.09.2024 को समय करीब 06:20 बजे क्षेत्राधिकारी बीघापुर मय थाना बीघापुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम के साथ चोरों एवं लुटेरों की सुरागरसी पतारसी कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर बीघापुर रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास चमियानी रोड पर चमियानी की तरफ से आते हुए बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए तथा एक बदमाश मौके से बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में घायल उक्त दोनों बदमाशों की पहचान 1. चन्द्रकेश पटेल पुत्र सीताराम नि0 ग्राम देहंगरी जमालपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 36 वर्ष 2. अमरेश सरोज पुत्र श्यामलाल नि0 रधौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में हुई है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान थाना अचलगंज में 45,000 रुपए की लूट (संबन्धित मु0अ0सं0 298/24 धारा 304(2) BNS) एवं थाना बीघापुर में दिनांक 20.09.2024 को 40,000 रुपए की लूट (संबन्धित मु0अ0सं0 191/24 धारा 309(4)/352/351(2) BNS) कारित करना स्वीकार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के ₹13,500 व एक अदद मोबाइल व दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1) चन्द्रकेश पटेल पुत्र सीताराम नि0 ग्राम देहंगरी जमालपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 36 वर्ष
2) अमरेश सरोज पुत्र श्यामलाल नि0 रधौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 32 वर्ष
बरामदगी- लूट के ₹13,500 व एक अदद मोबाइल व दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1) अभियुक्त चन्द्रकेश पटेल उपरोक्त-
i) मु0अ0सं0 74/23 धारा 379/411/420 IPC थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर
ii) मु0अ0सं0 75/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर
iii) मु0अ0सं0 67/22 धारा 379/411 IPC थाना करारी जनपद कौशाम्बी
iv) मु0अ0सं0 131/22 धारा 379/411/420 IPC थाना चरवा जनपद कौशाम्बी
v) मु0अ0स0 120/22 धारा 379/411/420 IPC थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी
vi) मु0अ0सं0 11/19 धारा 392/411 IPC थाना थरवई जनपद प्रयागराज
vii) मु0अ0सं0 29/22 धारा 420 IPC थाना होलागढ जनपद प्रयागराज
viii) मु0अ0सं0 298/24 धारा 304(2) BNS थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
ix) मु0अ0सं0 191/24 धारा 309(4)/352/351(2)/ 317(2)/109 BNS एवं 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
2) अभियुक्त अमरेश सरोज उपरोक्त-
I. मु0अ0सं0 298/24 धारा 304(2) BNS थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
II. मु0अ0सं0 191/24 धारा 309(4)/352/351(2)/ 317(2)/109 BNS एवं 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. थानाध्यक्ष राजपाल थाना बीघापुर उन्नाव
2. उ0नि0 सूरज सिंह थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
3. का0 संजय कुमार थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
4. का0 आदित्य कुमार थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
5. का0 प्रशान्त कुमार थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
एसओजी टीम-
6. निरीक्षक श्री जयप्रकाश यादव प्रभारी स्वाट टीम उन्नाव
7. उ0नि0 श्री ज्ञान सिंह स्वाट टीम उन्नाव
8. मु0आ0 सत्येन्द्र कुमार स्वाट टीम उन्नाव
9. का0 गौरव कुमार स्वाट टीम उन्नाव