झांसी।वीरांगना नगर जेडीए कालोनी निवासी दिव्यांग श्रीमती पूजा पत्नी धर्मेन्द्र ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह मेडिकल कालेज के गेट नं-१
के पास फुटपाथ पर रेडी/ठेला लगाकर जीवन यापन करती है।
दिव्यांग होने के कारण लोकेश नामक व्यक्ति उसका सहयोग सहयोग कर देता है। जिससे उसे भी कुछ आमदनी हो जाती है। पीड़िता ने बताया कि उसके बगल में ही दुकान चलाने वाली कुछ महिलाएं आये दिन झगड़ा फसाद करने पर
आमादा हो जाती। उसकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को बहका कर उसे नुकसान पहुंचाती हैं। बताया कि 24 सितंबर को रात्री 10:30 बजे उक्त सभी ने एक अन्य महिला जो खुद को पुलिस वाली बता रही थी के साथ दुकान पर काम करने वाले लोकेश को गालियां देते हुए धमकाने लगी। इतना ही नहीं लोकेश व उसके पुत्र अभि को छेड़ खानी के झूठे फर्जी मुकदमे में बन्द करवाने की धमकी देते हुए रात्री में ही चौकी विश्वविद्यालय ले जाया गया व जबरिया एक सुलह
राजीनामा लिखवाया और धमकी दी कि अगर द्वारा दुकान खोली तो तुझे व अभि को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। भयभीत पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से दबंग महिलाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर उत्पीड़न से मुक्ति दिलाए जाने की मांग की है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से हरि तिवारी की विशेष रिपोर्ट