श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने वाले दो अभियुक्तों को आतिशबाजी बनाने का सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 24.09.24 को उ0नि0 श्री विनय कुमार मिश्रा मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्तगण- 1.सुशील कुमार पुत्र स्व0 संतोष कुमार नि0 ग्राम कठार थाना बीघापुर जनपद उन्नाव 2.सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामसुमेर नि0 ग्राम कठार थाना बीघापुर उन्नाव को विस्फोटक पदार्थ धागा नलकी बनी हुई 495 पीस, मीडियम गोला पटाका 3 ½ इंची 150 पीस, पटाका नलकी बारूद भरी हुई 150 पीस, पलीता बनाने वाला धागा करीब 3 Kg, एल्मुनियम पाउडर लगभग 3 ½ kg, सुतली धागा 5 बण्डल करीब 3 kg, सिंघाडा पटाका बनाने वाला कागज करीब 15 kg, कोयला पाउडर करीब 1 kg, चूना करीब 4 kg, खाली नलकी पटाका 2500 अदद, चाकू एक छोटा व एक बडा, कैची एक छोटी व एक बडी व तीन अदद पेचकश के बरामद कर सराय पचोड्डा से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 306/24 धारा 4/5 भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1908 पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.सुशील कुमार पुत्र स्व0 संतोष कुमार नि0ग्राम कठार थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
2.सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामसुमेर नि0 ग्राम कठार थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
*बरामदगी का विवरण*
विस्फोटक पदार्थ धागा नलकी बनी हुई 495 पीस, मीडियम गोला पटाका 3 ½ इंची 150 पीस, पटाका नलकी बारूद भरी हुई 150 पीस, पलीता बनाने वाला धागा करीब 3 Kg, एल्मुनियम पाउडर लगभग 3 ½ kg, सुतली धागा 5 बण्डल करीब 3 kg, सिंघाडा पटाका बनाने वाला कागज करीब 15 kg, कोयला पाउडर करीब 1 kg, चूना करीब 4 kg, खाली नलकी पटाका 2500 अदद, चाकू एक छोटा व एक बडा, कैची एक छोटी व एक बडी व तीन अदद पेचकश
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1.उ0नि0 विनय कुमार मिश्रा
2.का0 प्रताप चौहान
3.का0 गोपीचन्द
4. का0 श्रवण कुमार