झांसी।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टहरौली द्वारा टहरौली तहसील सभागार मे आध्यात्मिकता द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की संरचना विषय पर किया गया कार्यक्रमl
जिसमे मुख्य अतिथि मा.अजय यादव जी S. D. M टहरौली, तहसीलदार साहब मदनमोहन गुप्ता जी की अध्यक्षता मे यह कार्यक्रम हुआ l कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश्वरीय स्मृति एवं राजयोग मेडिटेशन से की गयी l तत्पश्चचात सभी को बी के कल्याणी दीदी द्वारा बैच, तिलक लगाकर स्वागत सत्र संपन्न किया गया l कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बी के चित्रा दीदी ने अध्यात्म द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा मनुष्य कभी धन से गरीब नही होता, परंतु विचारों की दरिद्रता ही सबसे बड़ी गरीबी हैl आज मानव ,बच्चे व्यसनों, बुराइयों, की तरफ इतने अग्रसर हो रहे हैl जिससे आज मानव का चारित्रिक पतन हो रहा हैं l हम अपने खान पान, आस पास साफ सफाई, रहन सहन पर विशेष ध्यान दे तभी हम स्वस्थ स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है l साथ ही गुरुसराॅय केंद्र प्रभारी कविता दीदी ने कहा आज सबसे ज्यादा युवा पीढी को जागरुक होने की आवश्यकता है, तभी यह भारत भूमि पुनः अपनी संस्कृति को सर्वोच्च और विश्व गुरु बना सकती है l
टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।