–सूने घर मे चोरों ने बोला धावा, आभूषण सहित ले गए नगदी, 20 लाख की हुई चोरी
ब्यूरो रिपोर्ट
झांसी। मामला प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले हंसारी चौकी के न्यू गोविंद नगर का है जहां पर रिटायर्ड सूबेदार मेजर के सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर सोने और चांदी के आभूषण और नगदी सहित 20 लाख की चोरी कर ले गए।
न्यू गोविंद नगर में रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार मेजर संतोष कुमार शुक्ला 2021 में आर्मी से रिटायर्ड हुए हैं और वह बांदा जिले के थाना तिंदवारी के ग्राम छपार के रहने वाले हैं 2021 में उनके द्वारा एक प्लॉट लिया जो बनकर 2022 में तैयार हुआ जिसमें संतोष कुमार शुक्ला और उनके परिवार रहता है।
संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार वह 13 सितंबर को अपनी पत्नी नीता शुक्ला सबसे बड़े पुत्र कपिल देव शुक्ला उसकी पत्नी पूनम शुक्ला और दो बेटे ब्रह्मदेव शुक्ला सत्यदीप शुक्ला के साथ चार पहिया वाहन के जरिए अपने गांव गए थे जहां पर इनके पिता का 19 सितंबर को पितृपक्ष होने की वजह से श्राद्ध था घर पर रिश्तेदारों को बुलाने के लिए यह 13 सितंबर को निकल गए।
19 सितंबर को संतोष कुमार शुक्ल द्वारा अपने पिता का श्राद्ध किया 20 सितंबर को इनके पड़ोसी दीपक शर्मा द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दी कि आपके घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है ऐसा लग रहा है कि कोई आपके घर में घुसा हुआ है संतोष कुमार शुक्ल द्वारा तत्काल 112 नंबर लगाते हुए सूचना 112 नंबर पर दी 112 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो घर में कोई नहीं था।
112 पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी हंसारी को बुलाया और उन्हें भी अवगत कराया क्योंकि प्रभारी हसारी द्वारा संतोष शुक्ला से बात की चोरी की बात सुनते ही संतोष शुक्ला तत्काल बांदा से निकले और 20 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे घर आ गए पुलिस को बुलाया गया जब वह अंदर घुसे तो देखा घर के अंदर सारा सामान फैला हुआ पड़ा था घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे।
जब उन्होंने छानबीन की तो पता चला की संतोष कुमार शुक्ला की पत्नी नीता शुक्ला और उसकी बहू पूनम शुक्ला का रखा हुआ सर जेवर चोर चुरा ले गए साथ ही अलमारी के अंदर रखे 30000 नगद भी ले गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रेम नगर द्वारा फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया साथ ही साथ तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
चोरों के जगह-जगह नंगे पैरों के निशान थे जिससे जिससे मालूम पड़ रहा है कि चोरों द्वारा बरसात होने के दिन रात में चोरी की गयी। पैरों के निशान से लग रहा कि चोरों की संख्या तीन से चार थी जिनके अलग-अलग जगह पैरों के निशान थे। छत से आने वाले गेट का भी ताला टूटा हुआ था।
संतोष शुक्ला के तीन पुत्र हैं जिसमै बडा 30 वर्षीय पुत्र कपिल देव शुक्ला नोएडा में इंजीनियर है। दूसरे नंबर का पुत्र 28 वर्षीय ब्रह्मदेव शुक्ला प्राइवेट टीचर है और यह राम लखन इंटर कॉलेज हंसारी में पढ़ाता है। तीसरे नंबर का 26 वर्षीय पुत्र बीएएमएस डॉक्टर है और यह मेडिकल पर सिटी अपोलो हॉस्पिटल में इलाज करता है।
घटना के बाद सभी का रो-रो कर बुरा हाल है घर की सारी जमा पूंजी चोर चोरी कर ले गऐ।