चुनाव 2024: महबूबा मुफ्ती के सामने राजनीतिक विरासत बचाने की चुनौती, चिनाब वैली और दक्षिण कश्मीर में प्रतिष्ठा दांव पर

kamran

September 18, 2024

 

जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्मीर और चिनाब वैली में होने वाले चुनावों में इस बार कई राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस बार खुद को चुनावी मैदान से दूर रखते हुए अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती पर दांव खेला है, जो उनकी राजनीतिक विरासत को संभालने की कोशिश करेंगी। इन चुनावों में दो पूर्व सांसदों सहित दर्जनभर से अधिक पूर्व मंत्रियों और विधायकों की प्रतिष्ठा भी शामिल है।

इस चुनाव में अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और चिनाब वैली के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों की 24 सीटों पर मतदान होगा। इसमें माकपा के एमवाई तारिगामी, पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती, कांग्रेस के जीए मीर और भाजपा के सोफी यूसुफ जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं।

चिनाब वैली में, जहां 2014 में पहली बार भाजपा ने कमल खिलाया था, इस बार उसे अपनी जीत को दोहराना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। वहीं, अवामी इत्तेहाद पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों की वजह से दक्षिण कश्मीर में मुकाबला काफी रोचक हो गया है। इस क्षेत्र में नेकां-पीडीपी और कांग्रेस को अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

#JammuKashmirElections2024 #MahboobaMufti #IltijaMufti #ChenabValleyElection #SouthKashmirBattle

Share