दिनांक 10.09.2024थाना बिहार, जनपद उन्नाव अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

kamran

September 10, 2024

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता टिंकू कुमार की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिहार पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा एक अभियुक्त व दो अभियुक्ताओं को 34 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 09.09.2024 को उ0नि0 बृजेन्द्र सिंह मय हमराह थाना बिहार जनपद उन्नाव तथा आबकारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह मय हमराह क्षेत्र-5 बीघापुर उन्नाव द्वारा अवैध कच्ची शराब के बिक्री, निष्कर्षण व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए निरन्तर चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत ग्राम अकवारा में अभियुक्त 1. रमेश पुत्र छोटेलाल पासी उम्र करीब 45 वर्ष 2.मालती पत्नी रमेश उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण ग्राम अकवारा थाना बिहार जनपद उन्नाव को अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त रमेश के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 15 लीटर व अभियुक्ता मालती के कब्जे से दो बोतलों में दो – दो लीटर 04 लीटर कच्ची देशी नाजायज शराब बरामद हुई तथा ग्राम अकवारा में ही मुन्नू की बगिया से एक नफर अभियुक्ता 1.रामकली पत्नी राकेश उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम अकवारा थाना बिहार जनपद उन्नाव को एक प्लास्टिक की पिपिया में 15 ली0 कच्ची देशी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0स0-215/24 धारा 60 Ex Act बनाम 1.रमेश पुत्र छोटेलाल पासी उम्र करीब 45 वर्ष 2.मालती पत्नी रमेश पासी उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण ग्राम अकवारा थाना बिहार जनपद उन्नाव तथा मु0अ0स0 216/24 धारा 60 Ex Act बनाम रामकली पत्नी राकेश उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम अकवारा थाना बिहार जनपद उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- *
1.रमेश पुत्र छोटेलाल पासी उम्र करीब 45 वर्ष
2.मालती पत्नी रमेश पासी उम्र करीब 40 वर्ष
3.रामकली पत्नी राकेश उम्र करीब 38 वर्ष निवासीगण ग्राम अकवारा थाना बिहार जनपद उन्नाव

बरामदगी का विवरण- कुल 34 लीटर अवैध कच्ची शराब

गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 बृजेन्द्र सिंह थाना बिहार ।
2.हे0कां0 सूर्यधर द्विवेदी थाना बिहार ।
3.कां0 शैलेष कुमार थाना बिहार ।
4.म0कां0 रूपा थाना बिहार ।

आबकारी टीम-
1.आबकारी निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा सिंह
2.आबकारी सिपाही विनय कुमार
3.आबकारी सिपाही सन्नी सिंह

Share