मुख्यमंत्री 10 सितम्बर को काजू मैदान, डोबो में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के विशेष शिविर में होंगे शामिल

kamran

September 7, 2024

माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों, लाभुकों के आवागमन, विधि व्यवस्था संधारण, परिसंत्ति वितरण आदि की समीक्षा की गई

जमशेदपुर (झारखंड)। माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड श्री हेमंत सोरेन का 10 सितम्बर को काजू मैदान, डोबो में आगमन प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा। इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में बैठक कर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुक शामिल होंगे, उनके आवागमन, बैठने की व्यवस्था, अल्पाहार आदि की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजन का निदेश दिया गया।

कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति तथा स्वीकृति पत्र वितरण के अलावा योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाना है।

पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसांवा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सरायकेला खरसांवा के जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, पूर्वी सिंहभूम के जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम श्री किशोर कौशल, डीडीसी पूर्वी सिंहभूम श्री मनीष कुमार, पीडीआईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एसपी सरायकेला खरसांवा श्री मुकेश लुणायत, रूरल एसपी पूर्वी सिंहभूम श्री ऋषभ गर्ग समेत जिला स्तरीय अन्य प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, अस्थाई हेलीपैड निर्माण, अलग-अलग रूट से आने वाले वाहनों की पार्किंग तथा सुगम यातायात परिचालन, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था पर बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण, पेयजलापूर्ति, चलन्त शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल तथा एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग, आवश्यक साइनेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।

Share