- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
वृद्धावस्था के लोगों के लिए आयुष विभाग का स्वास्थ्य शिविर
हटा। आयुष विभाग दमोह द्वारा वृद्ध लोगों के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर एच डब्लू सी रजपुरा में शिविर लगाया गया। जिसमें विशेष रूप से आयुष वाली औषधियां से113 रोगियों का उपचार किया गया।
- आरबीएसके डॉक्टर सचिन अग्रवाल सिविल हॉस्पिटल हटा से,डॉक्टर प्रदीप तंतुवाय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष विभाग मडियादो से एवं आयुष केंद्र प्रभारी सुश्री प्रीति कोरी रजपुरा द्वारा सभी वृद्ध जनों की जांच उपचार कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
- वृद्ध जनों की आंखों की जांच के लिए सिविल अस्पताल हटा से नेत्र चिकित्सा सहायक अरविंद कुमार नेमा द्वारा उपस्थित होकर नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क जांच कर पास के कार्य करने के लिए 4 लोगों को निशुल्क चश्मे तथा चार मोतियाबिंद के मरीजों को आंखों के ऑपरेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके अलावा नेत्रदान करने के लिए पैंपलेट वितरण कर लोगों से अपील की गई कि आप लोग नेत्रदान का महत्व समझकर अपनी आंखों का दान अवश्य करें।
- इस अवसर पर कुष्ठ रोग प्रभारी दशरथ कोरी सिविल अस्पताल हटा द्वारा आम जनों को कुष्ठ रोग जागरूकता के लिए बैनर पोस्टर के द्वारा जागरूक किया गया।
Share