नगर पालिका अध्यक्ष सीएमओ एवं पार्षद अनीस खान ने शहर का किया निरीक्षण

kamran

August 28, 2024

नगर पालिका अध्यक्ष सी एमओ एवं पार्षद अनीस खान ने शहर का किया निरीक्षणटीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मालिक और नगर पालिका सीएमओ शिवि उपाध्याय ने शहर में किया निरीक्षण जहां-जहां गंदगी डली है, वहां लोगों को समझाइस दी और वहां से नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा कचरा हटवाया गया है और लोगों को हिदायत दी गई है जो भी कचरा है वह रोड पर ना डालें कचरा वाहन में ही कचरा डालें दुकानदारों को भी समझाएं दी गई की रोड पर कचरा ना डालें नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक और सीएमओ सिवी उपाध्याय पार्षद अनीस खान के द्वारा कटरा बाजार राजमहल नजाई मंडी कर्मा बाई मार्केट में निरीक्षण किया इनके द्वारा लोगो को अपील की गई की सड़कों पर कचड़ा ना फैलाए , नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक एवं सी एम ओ सिवी उपाध्याय को वार्ड नंबर 15 के पार्षद अनीस अहमद ने बताया कि कर्मा बाई मार्केट में कंपलेक्स बन गया है जो लगभग 8 से 10 दिन में चालू हो जाएगा वहीं कर्मा बाई मार्केट में नगर पालिका सीएमओ मैडम के निरीक्षण के दौरान सफाई हवलदार राजा से कहां की अगर इस मार्केट में माचिस के गोदाम है तो तुरंत कार्रवाई करके गोदाम को हटाए जाएं, नगर पालिका के कर्मचारी बजीर खान, हबलदार राजा मोजोद रहे

Share