मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त कार, एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस, एक चोरी का मोबाइल, 6400/- रु0 नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 06.06.2024 को प्रार्थी दीपक कुमार पुत्र स्व० हीरा नि० कोरटखेड़ा मजरा झूलूमऊ थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी पर तहरीर दी गई कि दिनांक 04/05.06.2024 को समय लगभग 1.40 AM बजे चोरो ने तीन बकरियां खोली जिसमे से दो बकरियाँ अपनी चार पहिया वाहन मे डाल ली। मौके पर सो रहे बाबूलाल पुत्र स्व० हीरा जग गए और गाड़ी की तरफ दौड़े तो कार सवार चोरो ने बाबूलाल को गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया तथा चोर तेज रफ्तार मे लवानी की ओर फरार हो गए। घटना के दौरान आई चोटों से बाबूलाल उपरोक्त की मृत्यु हो गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना फतेहपुर चौरासी पर मु0अ0सं0 166/24 धारा 382/304 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही का विवरण- दिनांक 25.08.2024 को उ0नि0 श्री रविशंकर मिश्रा व उ0नि0 श्री रामप्रताप सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर औरा कार नं0 UP72BV1036 को नासिरपुर नहर की पटरी पर रोका गया तथा अभियुक्तगण 1. विजय पुत्र राजू रावत निवासी ग्राम सरैया नेतुआ शुक्लागंज थाना गंगा घाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष 2. प्रियम मौर्या पुत्र धर्मेंद्र र्मौर्या निवासी ग्राम धनु का पुरवा सकरदहा थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष 3.अंकित उर्फ मंतड़ी पुत्र लालाराम निवासी आजाद नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष 4. रामाश्रय पुत्र स्वर्गीय छोटन निवासी ग्राम बनी कन्जौरा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष को हिरासत में लिया गया जिनकी जामातलाशी एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर(अभियुक्त विजय उपरोक्त के कब्जे से), एक अदद चोरी का मोबाइल, 6400 रु0 बरामद हुए तथा बकरी चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली औरा कार बरामद की गई।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त प्रियम मौर्य ने बताया कि यह गाड़ी मेरी है तथा मेरे पिताजी के नाम रजिस्टर्ड है, रात में बकरी चोरी का काम हम लोग इसी गाड़ी में बैठकर करते हैं और रानीगंज मंडी ले जाकर बेच देते हैं। दिनांक 5/6 जून 2024 को गांव कोरट खेड़ा में रात 1:30 बजे के लगभग सड़क के किनारे एक व्यक्ति के घर के बाहर बंधी तीन बकरी चुरा कर हम तथा हमारे साथी भाग रहे थे कि उसका मालिक जग गया और वह गाड़ी के आगे आकर गाड़ी को रोकने लगा तब उसको इसी औरा कार से टक्कर मारते हुए हम लोग बकरी लेकर भाग गए थे और बकरी को ले जाकर रानीगंज मंडी में बेंच दिए थे बाद में हम लोगों को पता चला था कि उसकी मृत्यु हो गई थी । उपरोक्त अभियुक्तगण जनपद के थाना अचलगंज व थाना बीघापुर में भी चोरी की घटनाएं स्वीकार किये है जिसके सम्बन्ध में उपरोक्त थानों पर अभियोग पंजीकृत है ।
थाना फतेहपुर चौरासी के मु0अ0सं0 166/2024 धारा 382/304 भादवि में धारा 411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। पूछताछ में दो अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.प्रियम मौर्या पुत्र धर्मेन्द्र मौर्या नि0 ग्राम धनुउ का पुरवा सकरदहा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगण उम्र करीब 19 वर्ष
2.विजय पुत्र राजू रावत नि0 ग्राम सरैया नेतुआ शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष
3.अंकित उर्फ मंतड़ी पुत्र लालाराम नि0 अजादनगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष
4.रामाश्रय पुत्र स्व0 छोटन नि0 ग्राम बनी कन्जौरा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी का विवरण-1. एक अदद सफेद रंग की औरा कार नं0 UP72BV1036
- एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद 315 बोर जिन्दा कारतूस
3.एक अदद मोबाइल ओपो कम्पनी - जामा तलाशी में बरामद 6400 रूपये
आपराधिक इतिहास–
अभियुक्त प्रियम मौर्या उपरोक्त –- मु0अ0सं0 159/24 धारा 303 BNS थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
2.मु0अ0सं0 267/24 धारा 303(2) BNS थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
अभियुक्त विजय उपरोक्त – - मु0अ0सं0 10/23 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना अजगैन जनपद उन्नाव
- मु0अ0सं0 510/23 धारा 323/354ख/452/504/506 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव
- मु0अ0सं0 138/22 धारा 323/354ख/452/504/506 भादवि थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
4.मु0अ0सं0 593/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
5.मु0अ0सं0 10/23 धारा 120बी/380/411/413/414/457 भादवि थाना दही जनपद उन्नाव
6.मु0अ0सं0 21/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दही जनपद उन्नाव - मु0अ0सं0 187/23 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना दही जनपद उन्नाव
8.मु0अ0सं0 15/23 धारा 34/380/411/413/414 भादवि थाना हसनगंज जनपद उन्नाव - मु0अ0सं0 159/24 धारा 303 BNS थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
10.मु0अ0सं0 267/24 धारा 303(2) BNS थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
अभियुक्त अंकित उर्फ मंतड़ी-
1.मु0अ0सं0 44/2022 धारा 401 भादवि थाना आसीवन जनपद उन्नाव - मु0अ0सं0 45/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आसीवन जनपद उन्नाव
3.मु0अ0सं0 159/24 धारा 303 BNS थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
4.मु0अ0सं0 267/24 धारा 303(2) BNS थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
अभियुक्त रामाश्रय-
1.मु0अ0सं0 159/24 धारा 303 BNS थाना बीघापुर जनपद उन्नाव
2.मु0अ0सं0 267/24 धारा 303(2) BNS थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- उ0नि0 श्री रविशंकर मिश्रा
2.उ0नि0 श्री रामप्रताप सिंह
3.हे0का0 अविनाश ओझा
4.का0 संदीप कुमार
5.का0 विकाश गंगवार
6.का0 विष्णु दयाल