दिनांक 07.04.2024जनपद उन्नाव तीन वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार।

kamran

April 8, 2024

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांगरमऊ पुलिस व थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

थाना बांगरमऊ- आज दिनांक 07.04.2024 को थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्तगण. 1. रामनरेश उम्र 56 वर्ष पुत्र गंगाराम 2. बासुदेव उम्र 52 वर्ष पुत्र गंगाराम निवासीगण ग्राम केशवापुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव सम्बन्धित केश न0 731/17 अ0सं0 342/12 धारा- 323/504 भादवि न्यायालय श्रीमान ACJM III उन्नाव को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना गंगाघाट- आज दिनांक 07.04.2024 को थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1. गंगाप्रसाद उर्फ भगवानदीन पुत्र प्रभूदयाल निवासी आजाद नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 59 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 346/96 धारा 379/411 भादवि0 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

Share