28.01.2024थाना गंगाघाट,जनपद उन्नाव चेकिंग में चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता अम्बुज कुमार की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 28.01.2024 को उ0नि0 श्री राजीव कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा गंगाबैराज तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1.दीपक पुत्र मोतीलाल निषाद निवासी नत्थापुरवा थाना ग्वालटोली जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष 2.श्रवण कुमार पुत्र रामशंकर पासी निवासी ग्राम टिकरी थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष को कब्जे से चोरी की एक अपाचे आरटीआर 160 सीसी मोटरसाइकिल UP35BE2984 चेचिस नं0- MD634AE 83M2E02770 इंजेन नं0- AE8EM2X02658 व दो मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल के संदर्भ में थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 35/24 धारा 379 भा0दं0वि0 पंजीकृत है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0सं0 39/24 धारा 41/411 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1.दीपक पुत्र मोतीलाल निषाद निवासी नत्थापुरवा थाना ग्वालटोली जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष
2.श्रवण कुमार पुत्र रामशंकर पासी निवासी ग्राम टिकरी थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष
माल बरामदगी –
एक अदद चोरी की मोटर साइकिल अपाचे आरटीआर 160 सीसी सफेद कलर न0- UP35BE2984 चेचिस नं0- MD634AE83M2E02770 इंजेन नं0- AE8EM2X02658 व दो अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-

  1. उ0नि0 राजीव कुमार
  2. हे0का0 ऱाघवेन्द्र अग्निहोत्री
  3. हे0का0 पातीराम मौर्या
  4. का0 आदित्य कुमार
  5. का0 प्रिन्स शर्मा
Share