अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मंक्रर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में की डी-ब्रीफिंग –अभिषेक गुप्ता

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मंक्रर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में की डी-ब्रीफिंग –अभिषेक गुप्ता

स्नान पर्व के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश

माघ मेला 2024 की डी-ब्रीफिंग संगम सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। डी-ब्रीफिंग में मकर संक्रांति (15 जनवरी) स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए ड्यूटी में लगाये गये मजिस्टेªटों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्टेªटों को सयम से ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने यातायात, पार्किंग की व्यवस्था को भी चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश सम्बंधित को दिए है। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारीगण, डीसीपी यातायात, उपजिलाधिकारी एवं सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share