मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।
महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को और दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनाये जा रहे 6 लेन ब्रिज के कार्यों की प्रगति समीक्षा की गयी। ब्रिज से संबंधित सड़क निर्माण में पान्ड ऐश की आपूर्ति बाधित होने से आ रही समस्याओं पर अधिकारियों से एनटीपीसी मेजा, एनटीपीसी विद्यानगर तथा एनटीपीसी ऊंचाहार के संबंधित अधिकारियों से अतिशीघ्र समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का समाधान करने एवं पॉन्ड एस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही फाफामऊ यार्ड पर एक एडिशनल आर0ओ0बी बनाने के कार्यों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा उसे बनाने में आ रही तकनीकी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में मेला क्षेत्र में स्थापित श्री लेटे हनुमान जी मंदिर की भव्यता को बढ़ाने के दृष्टिगत हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनाने तथा अरैल घाट में प्रयागराज एवं कुम्भ की महिमा को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में परिलक्षित करने हेतु प्रस्तावित डिजिटल म्यूजियम बनाने पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। दोनों ही कार्यों हेतु सेना एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए तथा आवश्यक पत्राचार कर एनओसी लेने के पश्चात ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। डिजिटल म्यूजियम को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिगत पीपीपी मॉडल पर विकसित करने पर भी विचार करने को कहा गया।