कलेक्टर व एसपी ने किया कुडीला थाना क्षेत्र के संवेदन शील मतदान केंद्रों का भ्रमण

kamran

October 17, 2023

कलेक्टर व एसपी ने किया कुडीला थाना क्षेत्र के संवेदन शील मतदान केंद्रों का भ्रमण

कलेक्टर टीकमगढ़ अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा आज दिनांक 17.10.23 को थाना कुड़ीला अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा,कुडिला,चंदेरी,भानपुरा,देरी,दोह,के संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर आमजनों से जन संवाद कर विश्वास पर्चियों का वितरण किया एवं निष्पक्ष मतदान कराने का आश्वासन देकर बिना डर भय के स्वेच्छा से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया ।भ्रमण दौरान थाना प्रभारी उनि.कुड़ीला बृजेंद्र सिंह घोष व चौकी प्रभारी देरी चंदन सिंह पुलिस स्टाफ एवं मतदान केंद्रों के बीएलओ, ग्राम सरपंच ,आमजन उपस्थित रहे।

Share