थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 02 वांरटी अभियुक्त गिरफ्तार — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

दिनांक 12.10.2023

थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 02 वांरटी अभियुक्त गिरफ्तार — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय ए0डी0जे0 कक्ष संख्या 17 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित मु0नं0-2567/09 धारा- 323/504/506 भा0द0सं0 से सम्बंधित 02 वारंटी अभियुक्त 1.राम अभिलाष पुत्र बाबू लाल उम्र करीब 60 वर्ष 2. छोटे लाल पुत्र बाबूलाल उम्र करीब 52 वर्ष, निवासीगण दमगडा थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को आज दिनांक 12.10.2023 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत दमगडा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. राम अभिलाष पुत्र बाबू लाल निवासी दमगड़ा थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 60 वर्ष ।
  2. छोटे लाल पुत्र बाबूलाल निवासी दमगड़ा थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 52 वर्ष ।

सम्बंधित अभियोग का विवरण-
मु0नं0-2567/09 धारा- 323/504/506 भा0द0सं0 मा0 न्यायालय ए0डी0जे0 कक्ष संख्या 17 इलाहाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 अनिकेत सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. हे0का0 मो0 हुसैन खान, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. का0 राजीव सिंह रजावत, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
Share