कीडगंज की प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला 28 एवं 29 सितंबर को

kamran

September 18, 2023

कीडगंज की प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला 28 एवं 29 सितंबर को

ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज में,कीडगंज प्राचीन श्री दाधिकंदो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी रोड प्रयागराज की बैठक करते हुए माननीय महापौर एवं मेला के संरक्षक गणेश केसरवानी ने बताया कि कीडगंज की प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी रोड का दधिकान्दो मेला 28 एवं 29 सितंबर को धूमधाम से किया जाएगा और 30 सितंबर को कंस वध का आयोजन किया जाएगा
बैठक में पूर्व मेला अध्यक्ष मनीष केसरवानी ,खन्ना सोनकर, लल्लन जायसवाल ,महामंत्री अमरेश जायसवाल ,कोषाध्यक्ष अजय जायसवाल एवं मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Share