पाक अधिकृत कश्मीर में भी एक दिन भारत का तिरंगा लहरेगा (केशव प्रसाद मौर्य)
हर देशवासियों के सीने में देशभक्ति ज्वालामुखी बनकर धधकना चाहिए (केशव प्रसाद मौर्य)
भाजपाइयों के द्वारा निकाली गई भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस
14 अगस्त प्रयागराज, भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन मेहता स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में स्थित मेहता प्रेक्षागृह ऑटोटोरियम में आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना की तुष्टिकरण की राजनीति और सत्ता प्राप्ति की महत्वाकांक्षा ने भारत के दो टुकड़े कर दिए थे जिसका दंश भारत आज भी झेल रहा है उन्होंने कहा कि इस विभीषिका में हिंदुओं का कत्लेआम हुआ लगभग 10 लाख लोग प्रभावित हुए और डेढ़ करोड़ विस्थापित हुए उन्होंने कहा आज भी भारत के अंदर ऐसे लोग हैं जो लोग कहते हैं हंस के पाकिस्तान लिया है और लड़के हिंदुस्तान लेंगे और भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाते हैं ऐसे लोगों के साथ कांग्रेस खड़ी है लेकिन हम किसी भी कीमत पर अब और भारत का विभाजन नहीं होने देंगे इसके लिए रक्त की एक एक बूंद बहा देंगे और कहा कि देश का अब कोई दूसरा बटवारा ना होने पाए इसके लिए हम सभी को अपनी भूमिका तय करना होगा और कहां की मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत वैश्विक स्तर पर शक्तिशाली बन कर खड़ा है और वह दिन दूर नहीं भारत विकसित और अखंड राष्ट्र होगा और एक दिन पाक अधिकृत कश्मीर में भी भारत का तिरंगा लहरेगा उन्होंने आगे कहा कि हर देशवासी के सीने में देशभक्ति ज्वालामुखी बनकर धधकना चाहिए और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले को बहिष्कार करना चाहिए
इस अवसर पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह,विधायक हर्षवर्धन बाजपेई महापौर गणेश केसरवानी ने एक स्वर में कहा कि अब हम किसी भी कीमत पर भारत को और टुकड़े नहीं होने देंगे
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि संगोष्ठी के पूर्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के नेतृत्व में भारत विभाजन विदेश का स्मृति दिवस को लेकर मौन जुलूस निकाला गया और और इस त्रासदी में ग्रसित परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मौन जुलूस बालसन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर पुष्पार्जन करने के पश्चात शुभारंभ की गई जो पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर उन्हें नमन करते हुए समाप्त की गई और इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पार्क में स्थित क्रांतिकारी के स्मरण में बनी शिलाफलक का उद्घाटन करते हुए अमर क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि दी गई
कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया समापन वरुण केसरवानी ने किया
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ,के पी श्रीवास्तव, निर्मला पासवान बाबूलाल गौर, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह, अवधेश चंद्र गुप्ता कमलेश कुमार, रईस चंद्र शुक्ला,श्याम चंद्र हेला, शशि वार्ष्णेय,रणजीत सिंह राजेंद्र मिश्रा ,राजेश केसरवानी, पार्षद किरन जायसवाल, प्रमोद मोदी ,देवेश सिंह , रमेश पासी,राजू पाठक ,गिरजेश मिश्रा,विवेक अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह सुभाष वैश्य,, विजय वैश्य, मृत्युंजय तिवारी, रविंद्र त्रिपाठी, एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे