बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

महराजगंज, रायबरेली। ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया हर तरफ राष्ट्रीय पर्व की धूम रही जगह जगह पर लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसे देखकर लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम उमड़ पड़ा, वहीं क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूल के छात्र–छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरके।

क्षेत्र के सलेथू गांव स्थित एनएसपीएस स्कूल में प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने ध्वजारोहण किया इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार एसजेएस स्कूल महराजगंज,राजा चंद्रचूड़ इंटर कालेज महावीर स्टडी स्टेट आदि शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

वहीं नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू व उनके पति प्रभात साहू की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।तहसील परिसर में एसडीएम राजित राम गुप्ता व क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल ब्लाक परिसर में बीडीओ वर्षा सिंह बीआरसी में बीईओ राम मिलन यादव कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम महराजगंज विद्युत उपकेंद्र में अधिशासी अभियंता ओपी सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में अधीक्षक प्रजेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया।

रिपोर्ट@पवन कुमार

Share