झांसी 10 दिसम्बर 2024
————————————-
झाँसी स्मार्ट सिटी लि0 की 33वीं बोर्ड बैठक आयोजित
झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, झाँसी की 33वीं बोर्ड बैठक का आयोजन मंडलायुक्त सभागार में किया गया। बैठक मंडलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की
गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी/ नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत प्रोजेक्ट एवं अन्य बिन्दुओं को निदेशक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। निदेशक मंडल द्वारा परियोजनाओं की समीक्षा की गयी तथा पूर्व बैठक की अनुपालन आख्या का अवलोकन किया गया। अध्यक्ष/ मंडलायुक्त द्वारा सभी परियोजनाओं का प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में श्री आलोक यादव, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण, श्री चन्द्रजीत प्रसाद, अधीक्षण अभियन्ता, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, श्री रविन्द्र गौतम, एसोसिएट्स निदेशक टाउन प्लानिंग विभाग एवं बैठक में झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम उपस्थित रही।
——————————————–
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।