दमोह में किसानों का अंगूठा विरोध: अर्धनग्न अवस्था में दंड भरते हुए कलेक्ट पहुंचे मूंग खरीदी चालू करो का नारा

बटियागढ़ संवाददाता केशरी लोधी
दमोह ! मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में मूंग की खरीदी पर रोक लगाई जाने के विरोध में दमोह जिले के किसानों ने अनूठा प्रदर्शन किया किसान चिलचिलाती धूप में अर्धनग्न अवस्था में दंड भरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और मूंग खरीदी चालू करो के नारे लगाएंजिला पंचायत सदस्य द्रगपाल सिंह लोधी ने बताया कि यह प्रदर्शन बिना किसी संगठन व राजनीतिक दल के बैनर तले किया गया था किसानों का उद्देश्य भाजपा सरकार को समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की मांग मानने पर मजबूर करना था किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द ही मूंग की खरीदी की घोषणा नहीं करती है,तो वे दमोह में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे

ज्ञापन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा पूर्व सेवा दल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर भीष्म नारायण पटेल तुलसी लोधी देवेंद्र अहीरवाल एड नरेंद्र प्रताप निलेश ठाकुर दीनदयाल पटेल सरदार अंकित राय जितेंद्र पटेल कमलेश चौरसिया नाथू सिंह गुड्डू प्यासी शक्ति क्रिया धर्मेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह घोघरा राजू से गोविंद सिंह किरण देवी सिंह गुगरा सुनील से हिंगवानी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहेकिसानों ने शासन प्रशासन से अपील की है कि वह जमीन पर वर्षों से रह रहे गरीबों को बेघर ना करें और ऑन है यह था वही यथावत रहने की अनुमति दें