Ranjeet Rathor

June 12, 2025

बटियागढ टी आई नेहा गोस्वामी द्वारा पत्रकार के साथ की गई अभद्रता को लेकर दमोह पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

बटियागढ संवाददाता – केशरी लोधी

दमोह/मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के राज में अवैध शराब बिक्री करने वाले माफिया तो गुंडागर्दी कर ही रहे है इसके अलावा चौंकाने वाली बात तो ये है कि पुलिस भी अब पत्रकारों के साथ गुंडागर्दी झूठी fir करने की धमकियां देने में गुंडों से कम नहीं है मामला बटियागढ़ की लेडी सिंघम नेहा गोस्वामी की जोकि कल से सुर्खियों में है भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा अवैध शराब की कवरेज करने गए पत्रकार से बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी जी द्वारा पहले तो धक्का देकर मोबाइल तोड़ने का प्रयास किया गया जब मोबाइल झपटने में कामयाब नहीं हुई तब पुलिस की बर्दी का रोप झड़ते हुए कारवाही करने की धमकी दी गई ओर तो ओर मैडम जी द्वारा ये भी कहा गया कि किसने कहा कि आप कवरेज करो पत्रकार की हाथ में id होते हुए भी कुछ सिविल ड्रेस में शराब पीए हुए खड़े हमलादर भी पत्रकारों से अनर्गल तरीके से बात करते हुए देश के कहे जाने वाले चौथे स्तंभ का अपमान करने लगे एक पत्रकार के साथ जो यह घटना हुई वो निदिय है

Share