महदेईया सिरसिया में नाली न बनने से ग्रामीण परेशान

जलभराव से संक्रमण फैलने का खतरा

राहगीर और स्कूली बच्चे परेशान

ब्यूरो रिपोर्ट

बलरामपुर। ब्लॉक श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया सिरसिया में नाली निर्माण न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के मुख्य चौराहे पर हर समय पानी भरा रहता है। इससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार जलभराव के चलते संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडराने लगा है। महदेईया, सिरसिया, शोभापुरवा, ठाकुरडिहवा और झब्बरजोत गांव की करीब दो हजार की आबादी जलभराव से प्रभावित है।

ग्रामीणों ने बताया कि समस्या पिछले एक वर्ष से बनी हुई है। पहले यहां नाली बनी थी, लेकिन जलापूर्ति के लिए पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू होने पर सड़क की खुदाई कर दी गई। इससे नाली क्षतिग्रस्त हो गई। कार्य समाप्त होने के बाद भी नाली का दोबारा निर्माण नहीं कराया गया और न ही जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

ग्रामवासी जमशेद अली, शब्बन, मुबारक, मुस्तकीम, शमी हैदर, नवाब अली, हबीब और मोहम्मद अली सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान और अधिकारियों से शिकायत की गई। जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पल्लवी सचान से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई बयान देने से इनकार कर दिया।

Share