सैदपुर : बिजली विभाग के खंडीय कार्यालय में शुरू हुआ 3 दिवसीय समाधान दिवस

RK.Bindra

July 17, 2025

सैदपुर। नगर स्थित विद्युत वितरण खंड तृतीय कार्यालय में गुरूवार को 3 दिवसीय मेगा बिजली समस्या समाधान दिवस का शुभारंभ किया गया। जहां विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने के लिए जहां खंड के एक्सईएन व चारों उपखंड के एसडीओ मौजूद रहे, वहीं एमडी कार्यालय से भी बड़े अधिकारी आए थे। इस बाबत सैदपुर के उपखंड अधिकारी एके सिंह ने बताया कि पहले दिन कुल 300 शिकायतें आईं। जिसमें से मौके ही 150 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया और शेष 150 समस्याओं के निस्तारण के लिए 1 सप्ताह का समय होता है, जिसके अंदर निस्तारण हो जाएगा। वहीं निस्तारण के क्रम में गड़बड़ बिलों को सुधार करते हुए बकाएदार उपभोक्ताओं से करीब साढ़े 5 लाख रूपए के बकाए की वसूली की गई। वहीं उपभोक्ताओं की मांग पर 20 कनेक्शनों को काटा भी गया। एसडीओ ने बताया कि शिविर में बिजली कनेक्शन से संबंधित किसी भी समस्याओं के आने पर उनका समाधान किया जा रहा था। बताया कि अगले 2 दिनों तक ये शिविर लगाया जाएगा। अपील किया कि उपभोक्ताओं को कनेक्शन संबंधी जो भी समस्याएं हैं, वो सैदपुर के खंडीय कार्यालय में आकर समाधान करा लें। इस मौके पर एमडी कार्यालय से आए चीफ कॉमर्शियल सहित एक्सईएन बृजेश कुमार, भीमापार के एसडीओ प्रदीप सिंह, नंदगंज के कन्हैया लाल व सादात के विवेक यादव आदि रहे।

Share